कोरोना से निपटने को किन्नौर मुस्तैद

By: Mar 17th, 2020 12:20 am

रिकांगपिओ-डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने बताया कि किन्नौर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सैक्टरी हेल्थ से समय-समय पर जो भी दिशा निर्देश दिए जा रहे है उसे सकती के साथ पालन किया जा रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट के माध्यम से पूरे जिला में सर्विसेज टीम का गठन भी किया गया है। सभी एसडीएमस को भी एडवाइजरी इशू कर दिया गया है। इस एडवाजरी के तरह एक स्थान पर अधिक संख्या में लोगों के इकठ्ठे होने पर पाबंदियां लगाई हुई है। होटल मालिकों को भी निर्देश दिए गए है कि यदि उन्हें इस तरह का कोई भी अंदेशा होता है तो उस की सूचना तुरंत जिला प्रशासन सहित हेल्थ डिपार्टमेंट को दे।  उन्होंने यह भी बताया कि बाहरी देशों से आने वाले लोगों की भी एयरपोर्ट पर प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी तरह भारत आने वाले नेपालियों की भी बोडर पर प्रॉपर स्क्रीनिंग हो रही है। हमारे जिला में अब तक न तो किसी प्रवासी मजदूर में और न ही किसी पर्यटक में इस तरह के लक्षण पाए गए है। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की विदेशों से किन्नौर आने वाले लोगो की किन्नौर के प्रवेश द्वार पर हेल्थ स्क्त्रीनिंग किए जाने कोई व्यवस्था है उस पर उन्होंने बताया कि इस दिशा में हमे सरकार की और से कोई दिशा निर्देश नही मिले है। यदी हमे लगता है कि ऐसे मामलों पर सकत कदम उठाने चाहिए तो जरूर कदम उठाए जाएंगा। जिला में सभी स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थाओं को भी आगामी 31 तारिक तक बंद कर दिया गया है। किन्नौर में बोडिंग स्कूल जैसे नवोदय विद्यालय सहित ईएमआरस स्कूल निचार को खुला रखा गया है क्योंकि इन दोनों स्कूलों में बच्चे अंदर रहते है। यहा बाहर से लोगो का प्रवेश नही रहता। इन स्कूलों को भी दिशा निर्देश जारी किया गया है कि ऐतियातन क्या क्या सावधानियां भर्ती जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App