कोरोना से शेयर बाजार धड़ाम

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

चीन की भयानक बीमारी के प्रकोप से सेंसेक्स में गिरावट

मुंबई-चीन के बाहर दुनिया के कई प्रमुख देशों में कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के साथ ही निजी क्षेत्र के चौथे बड़े बैंक यस बैंक को रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के कारण बीते सप्ताह शेयर बाजार में करीब दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और अगले सप्ताह भी कोरोना के साथ ही औद्योगिक उत्पादन एवं महंगाई के आंकड़ें बाजार पर असर डाल सकते हैं। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 720.67 अंक अर्थात 1.9 प्रतिशत गिरकर 37576.62 अंक पर रहा, जबकि इससे पिछले सप्ताह में यह 38297.29 अंक पर रहा था। इसी तरह से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 239.65 अंक अर्थात् 1.9 प्रतिशत फिसलकर 10979.55 अंक पर रहा, जबकि इससे पिछले सप्ताह में यह 11219.20 अंक पर रहा था। इस अवधि में बीएसई में दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी 2.5 प्रतिशत से अधिक की बिकवाली देखी गई। मिडकैप 372253 अंक टूटकर 14229.49 अंक पर और स्मॉलकैप 379.21 अंक फिसलकर 13329.78 अंक पर रहा। चीन को छोड़कर इटली, ईरान , दक्षिण कोरिया और भारत सहित कई प्रमुख देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला है। पूरी दुनिया में 100 से अधिक देशों में एक लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 3600 से अधिक लोग इससे मर चुके हैं। चीन से बाहर 21500 से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 420 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कहर में तेजी आने का असर अगले सप्ताह भी बाजार की चाल को प्रभावित कर सकता है। इसके साथ ही औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App