खनियारा-दाड़ी मेला रद्द

By: Mar 19th, 2020 12:22 am

कोरोना के चलते नगर निगम ने लगाई पाबंदी

धर्मशाला-कोरोना वायरस से एतिहात के तौर पर नगर निगम धर्मशाला ने भी अपने क्षेत्र में होने वाले मेलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। साथ ही मेलों में सामान न रखने के भी आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही होटल व रेस्तरां को सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए जाने की भी बात कही गई है।  नगर निगम आयुक्त प्रदीप ठाकुर धर्मशाला ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हिमाचल प्रदेश नगर निगम एक्ट-1994 के तहत बड़ी संख्या में लोगों के न इकट्ठा होने के आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 30 और 31 मार्च को खनियारा मेला और अप्रैल के दूसरे सप्ताह में दाड़ी में धुम्मूशाह मेला होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं। कोरोना वायरस के प्रसार के खतरे को देखते हुए हिमाचल प्रदेश नगर निगम एक्ट 1994 के तहत क्षेत्र की आम जनता और मेला प्रबंधन कमेटी को निर्देश दिए गए हैं कि उपरोक्त मेलों को स्थगित या रद्द कर दिया जाए, और किसी भी व्यक्ति को इन मेला स्थलों पर किसी प्रकार का व्यवसायिक सेटअप न लगाने दिया जाए।  उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्तरां और शैक्षणिक संस्थान और बैंक अपने उपभोक्ताओं और आंगतुकों के लिए सेनेटाइजर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App