गरीब वर्ग के लिए ‘आई एम स्टिल ह्यूमन’ का शुभारंभ

By: Mar 27th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ स्थित एनजीओ ‘आई एम स्टिल ह्यूमन’ (आईएएसएच) ने कोविड-19 महामारी के दौरान गरीब वर्ग की मदद के लिए एक अभियान शुरू किया है। अपने इस अभियान में एनजीओ की युवा टीम सबसे अधिक गरीबों पर ध्यान दे रही हैए जिसमें दिहाड़ी मजदूर, फुटपाथ पर सोने वाले, झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले और सड़कों पर घूमते दिव्यांग व्यक्ति शामिल हैं। अभियान के तहत आईएएसएच के संस्थापक व स्वयंसेवकों द्वारा सेनेटाइजर और मास्क वितरित किए जा रहे हैं। इतना ही नहींए एनजीओ इन लोगों के लिए राशन की व्यवस्था भी कर रहा है। प्रति व्यक्ति 15 दिनों के लिए राशन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। आई एम स्टिल ह्यूमन के संस्थापक विवेक मेहरा ने कहाश्झुग्गी.बस्तियों में और फुटपाथ पर रहने वालों की आजीविका इस पर निर्भर करती है कि वे हर दिन काम करके क्या कमाते हैं। देश भर में अनिवार्य रूप से लागू 21 दिन के लॉकडाउन के परिणामस्वरूप इन दिहाड़ी मजदूरों का काम छिन गया है। ऐसी स्थिति में उन्हें संक्त्रमित होने से बचाने के लिए न सिर्फ उन्हें सेनेटाइजर, साबुन और मास्क देने की जरूरत है, बल्कि उनको राशन भी दिया जाना चाहिए, ताकि वे लॉकडाउन के दौरान अपनी रोजमर्रा आवश्यकता को पूरा कर सकें। हम इन दोनों पहलुओं पर काम कर रहे हैं। यदि कोविड-19 संकट बदतर हो जाता हैए तो चिकित्सा सुविधाओं और खाद्य आपूर्ति की भारी कमी हो जाएगी, जिससे सबसे अधिक यही वर्ग प्रभावित होगी। उस स्थिति मेंए समाज के गरीब तबके के लिए एनजीओ की मदद कठिनाइयां कम करने में सहायक होगी। सेनेटाइटर और मास्क का मुफ्त वितरण शुरू हो गया है और अगले चरण में हम उन्हें बेसिक फूड प्रदान करने का इरादा रखते हैं, ताकि लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान वे भूखे न सोएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App