ग्लोबल आर्टिस्ट बनीं सयानी गुप्ता

By: Mar 26th, 2020 12:06 am

अपनी एक्टिंग स्किल से लोगों के दिलो पर एक अलग छाप बना चुकी सयानी गुप्ता जल्द ही एक अनोखे किरदार में नजर आने वाली  है। इस बार सायानी आईटीवी पर प्रसारित ब्रिटिश मेडिकल ड्रामा ‘डी  गुड कर्मा हॉस्पिटल’ के जरिये इंटरनेशनल  स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाने जा हैं  इस सीरीज में सायानी नर्स ज्योति के किरदार में नजर आएंगी, जो अंततः एक एसिड हमले का शिकार होती हैं। यह सीरीज जिसे 2018 में शूट किया गया था, इसमें कुछ ट्रैक हैं, जिनमें से एक सयानी के चरित्र ज्योति का अनुसरण करता ह,ए जिसे हमले के बाद सर्जरी और चिकित्सा प्रक्रिया के 17 पुनर्स्थापना चरणों से गुजरना पड़ता है और किस तरह एक खूबसूरत लड़की की जिंदगी पीड़ा और दर्द में बदल  जाती है। इस सीरीज का सेट केरल के एक अस्पताल में स्थापित की गई है और तीन महीने में इस सीरीज की शूटिंग पूरी की गई थी। इस शो में अमांडा रेडमैन, जेम्स फ्लॉयड, नील मॉरिस, निम्मी हरसगामा सहित कई अन्य ब्रिटिश कलाकार नजर आएंगे। अभिनेत्री सयानी गुप्ता अपने अनुभव को  सांझा  करते हुए कहती हैं कि इस सीरीज  के लिए कई ऑडिशन देने पडे, पर मैं शुक्रगुजार हुं कि इस सिरीज में जो किरदार मेंने किया है, वो हमेशा  यादगार रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App