घर-घर जाकर किया जा रहा चेकअप

By: Mar 21st, 2020 12:02 am

श्रीआनंदपुर साहिब – कोरोना वायरस को ले कर किसी भी तरह की संभावित स्थिति के साथ निपटने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए श्री आनंदपुर साहिब में डिप्टी कमिशनर सोनाली गिरी के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत एसडीएम श्रीआनंदपुर साहिब  कन्नू गर्ग के नेतृत्व में घर-घर जा कर डाक्टरों की तरफ से चैकअप किया गया। इस दौरान एसडीएम श्रीआनंदपुर साहिब कन्नू गर्ग ने बताया कि श्रीआनंदपुर साहिब में कुल 13 वार्ड हैं, इन वार्डों में रूटीन चैकअप के लिए डाक्टरों पर आधारित 50 टीमें बनाईं गई हैं। हरेक टीम में एक डाक्टर के अलावा नर्सों को लगया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रीआनंदपुर साहिब में कोरोना वायरस संबंधि किसी तरह का कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। सूचना के आधार पर शंकित मरीज के डाक्टरों की तरफ  से सैंपल ले कर लैबोरटरी में भेज दिए जाते हैं। इस लिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन पूरी तरह के साथ मुस्तैद है। उन्होंने शोशल मीडिया पर चलाई जा रही अफवाहों से गुरेज करने की अपील भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App