घर लौट रहे मजदूर केमिकल से किए सेनेटाइज!

By: Mar 31st, 2020 12:08 am

यूपी के बरेली जिला में प्रशासनिक कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बरेली – कोरोना वायरस के खतरे के बीच यूपी के बरेली जिला में प्रशासनिक अफसरों के एक अमानवीय रवैये का वीडियो सामने आया है। बरेली में दूसरे जिलों से आए कुछ मजदूरों को सड़क पर बिठाकर ऐंटी लार्वा केमिकल छिड़कने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों में वे मजदूर भी शामिल हैं, जो नोएडा से चलकर अपने घरों को जा रहे थे। इन मजदूरों में कई ऐसे लोग भी थे, जो कि परिवार के साथ घरों को लौट रहे थे और सभी को प्रशासन के इस व्यवहार का सामना करना पड़ा। इस मामले में बरेली के जिलाधिकारी ने कहा कि बसों को सेनेटाइज करने के लिए लगाए गए लोगों ने अति सक्रियता में ऐसा कर दिया। जिन लोगों पर स्प्रे किया गया, उनका इलाज किया जा रहा है। मामले में कार्रवाई भी की जाएगी। वही, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी इस मामले में स्थानीय प्रशासन को कहा है कि वह जांच करके कार्रवाई करें। गौर हो कि नोएडा में कोरोना का पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन को इस बात का शक था कि ये मजदूर भी कोरोना के वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में शहर की सीमा पर ही सभी को सड़क पर बैठाकर इन पर केमिकल छिड़ककर इन्हें कथित रूप से सेनेटाइज किया गया। सूत्रों का कहना था कि जो केमिकल इन लोगों पर छिड़का गया है, वह डेंगू के लार्वा को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और इसका मानव शरीर पर छिड़काव वर्जित है।

प्रियंका बोलीं, ऐसी अमानवीयता बंद करें

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। प्रियंका ने इसे अमानवीय बताते हुए यूपी सरकार से कहा कि हम सब मिलकर इस आपदा के खिलाफ  लड़ रहे हैं, लेकिन कृपा करके ऐसे अमानवीय काम मत करिए। मजदूरों ने पहले से ही बहुत दुख झेल लिए हैं। उनको केमिकल डाल कर इस तरह नहलाइए मत। इससे उनका बचाव नहीं होगा, बल्कि उनकी सेहत के लिए और खतरे पैदा हो जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App