चंडीगढ़-पंचकूला और मोहाली में नौ पॉजिटिव

By: Mar 22nd, 2020 12:01 am

जनता कर्फ्यू के लिए ट्राइसिटी के लोग तैयार; प्रशासन ने धार्मिक संस्थाओं और आम जनता से मांगा सहयोग

चंडीगढ़ – ट्राइसिटी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में शनिवार तक कोरोना वायरस के नौ मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चंडीगढ़ सेक्टर-21 की 23 साल की युवती के पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आई उसके घर में मां और भाई भी शामिल हैं। इसके अलावा मोहाली के चार संदिग्ध पीडि़तों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उधर सेक्टर-21 की लड़की कि कोरोना पीडि़त युवती की मसजा करने वाली पंचकूला की महिला कि भी कोरोना कि रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है। अब तक मोहाली में चार कोरोना पॉजिटिव केस में यूके से आई मोहाली जो सेक्टर-16 में आइसोलेशन वार्ड में एडमिट थी, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चंडीगढ़ के दो रेजिडेंट्स जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री यूएस की हैए वे खांसी, जुकाम और बुखार से पीडि़त थे। राहत कि बात है उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। न्यूजीलैंड से आए मोहाली के एक संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इंग्लैंड से आई दो मरीजों के कारण मोहाली शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। सेक्टर-21 की जिस लड़की को कोरोना पाया गया हैए उसका ऑटोमोबाइल का शोरूम मोहाली में है। उसे अमृतसर एयरपोर्ट से लेने गई इसी शोरूम की महिला कर्मचारीए जो मोहाली के  फेज-पांच की निवासी है भी अब कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसे सिविल अस्पताल फेज-छह में दाखिल करवाया गया है। इसके साथ ही यूके से आई फेज-तीन निवासी महिला जिसे शुक्त्रवार को पुलिस तथा प्रशासन की टीम ने पॉजिटिव पाए जाने के बाद सिविल अस्पताल फेज.6 में दाखिल करवाया था। वह फेज तीन में अपनी जिस बहन के घर रह रही वह बहन भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। इसके साथ ही सेक्टर.69 निवासी 42 साल का जो व्यक्ति इंग्लैंड से आया थाए वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सिहत विभाग की ओर से जो लोग हाल ही में विदेशों से लौटे हैं या फिर उनके संपर्क में आए हैं उनको होम क्वांरटीन किया गया है। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि चंडीगढ़ में कुल 66 ऐसे लोगों को उनके घरों में ही होम क्वारनटीन किया गया है। उधर, शहर वासी कल श्जनता कर्फ्यूश् कोलेकर तयार है। शहर में कोरोना वायरस के खिलाफ  देश भर में किए जा रहे इस जनता कर्फ्यू को लेकर विभिन मार्केट एसोसिएशनों, रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएश्नो और अन्य समाज सेवी संस्थायों के साथ साथ राजनितिक पार्टियों ने भी अपने अपने स्तर पर लोगों को जागरूक किया है और कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने की अपील की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App