चंबा मेडिकल कालेज के डाक्टरों में मारपीट

By: Mar 19th, 2020 12:30 am

तीन डाक्टरों के बीच हुई हाथापाई, पुलिस ने शुरू की छानबीन

चंबा – सारी दुनिया आज कोरोना की मार से प्रभावित है। ऐसे में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डाक्टर दिन-रात जनता की सेवा कर रहे हैं, लेकिन शायद कुछ डाक्टरों को इससे कोई लेना-देना नहीं है। वे लोग इस महामारी को भूलकर अपने ही मनमुटाव निपटाने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में अब पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कांलेज चंबा में अब चिकित्सकों के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। चिकित्सकों का मेडिकल करवा लिया गया है। पुलिस में दिए ब्यान में डा. प्रणव कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद किसी बात को लेकर उसकी डा. विक्रम लखनपाल और डा. अभिनव चड्ढा के साथ कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उन दोनों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। डा. प्रणव ने उन दोनों चिकित्सकों पर उन्हें कमरे में बंद करने के आरोप भी लगाए हैं। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के ब्यान कलमबद्ध किए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, मेडिकल कालेज के एमएस का कहना है कि ऐसा मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहरहाल, जहां पूरा प्रदेश कोरोना वायरस से डरा हुआ  है और सभी विभाग सतर्क हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिन-रात  काम कर रहे हैं। वहीं, चंबा मेडिकल कालेज में डाक्टरों की इस तरह की आपसी लड़ाई हर किसी को हैरान कर रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App