‘चिकनी चमेली’ पर जमकर थिरका सुजानपुर

By: Mar 12th, 2020 12:23 am

राष्ट्रीय होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में ममता शर्मा-कुलदीप शर्मा ने दी धमाकेदार प्रस्तुति

सुजानपुर-राष्ट्रीय होली मेले की चौथी एवं अंतिम सांस्कृतिक संध्या बालीवुड गायिका ममता शर्मा और हिमाचली नाटी किंग के नाम से विख्यात गायक कुलदीप शर्मा के नाम रही। ममता शर्मा ने जहां सुजानपुर में मुन्नी बदनाम कर दी, वहीं कुलदीप शर्मा ने अपनी नाटी पर सुजानपुर को नाचने पर मजबूर कर दिया। मुन्नी बदनाम हुई, चिकनी चमेली, दो पैग लाके, कई हिंदी-पंजाबी एवं बालीवुड गाने गाकर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में दर्शक दीर्घा में बैठे मुख्यातिथियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का खूब मनोरंजन किया। इससे पहले राष्ट्रीय होली मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का वन एवं परिवहन निगम युवा सेवाएं खेल विभाग के मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधिवत शुभारंभ किया। निर्धारित समय के अनुसार मुख्यातिथि सुजानपुर बस स्टैंड पर पहुंचे, जहां उन्हें जिला प्रशासन की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। शाही जलेब की अगवाई करते हुए मुख्यातिथि ने मेले के आकर्षण का केंद्र रहने वाली झांकियों का अवलोकन किया। विधिवत पूजा-पाठ कर पैदल मार्च करते हुए श्री कृष्ण मुरली मनोहर मंदिर पहुंचे। बताते चलें कि यह वही मुरली मनोहर मंदिर है जहां से राष्ट्र होने का गुलाल लगाकर शुभारंभ होता है। मुख्यातिथि द्वारा मंदिर प्रांगण में पहुंचकर विधिवत पूजा-पाठ कर विशेष आरती में भाग लेकर मेले का समापन किया। इसके बाद मुख्यातिथि ने विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मेले में आयोजित होने वाली  कुश्ती का आनंद उठाया और विजेता पहलवानों को नकद राशि एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे मुख्यातिथि का जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त हमीरपुर हरकेश मीणा, मेला अधिकारी शिल्पी वेक्टा के साथ-साथ सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर, निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्यातिथि सांस्कृतिक संध्या का आगाज कर व्यस्तता के चलते प्रदेश की राजधानी शिमला में चल रहे बजट में भाग लेने के लिए निकल गए। मेले की अंतिम संध्या में स्थानीय कलाकारों ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने पंडाल  में पहुंचकर लोगों को खूब नचाया। स्थानीय बच्चों के साथ खूब मस्ती की। वहीं दूसरी तरफ बालीवुड गायिका ममता शर्मा ने भी एक से बढ़कर एक दमदार एवं शानदार प्रस्तुतियां देकर अंतिम संध्या को यादगार स्मरणीय बना दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App