चीन में 90 प्रतिशत कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ

By: Mar 23rd, 2020 12:27 pm
 

जानलेवा कोरोना वायरस का जनक चीन में कोविड-19 (कोरोना वायरस) से संक्रमित होने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती जा रही है और इससे पीड़ित 90 प्रतिशत मरीज अब ठीक हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं।चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक चीन के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी घातक कोरोना वायरस से 5120 मरीज जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं।मंत्रालय के मुताबिक पूरे देश में अब तक 81,093 संक्रमित मरीज पाये गये जिनमें से 72,703 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। चीन में पिछले 24 घंटे में 39 नये मामले आये हैं जिसमें सभी बाहरी हैं। कोरोना महामारी का केंद्र रहे हुबेई प्रांत में एक भी मामला सामने नहीं आया है।हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में अबतक 67,800 संक्रमित मामले सामने आये थे जिनमें से 3,153 लोगों की मौत हो चुकी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App