चेन्नई: कोरोना पॉजिटिव पाया गया पायलट, घर में खुद को किया क्वारनटीन

By: Mar 29th, 2020 4:36 pm

लॉकडाउन के दौरान घर से न निकलने की सलाह (PTI)देश में पहली बार किसी एयरलाइन का पायलट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी टेस्ट रिपोर्ट 28 मार्च को सामने आई है. हालांकि इस साल मार्च महीने में उसने कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं भरी है. उसकी पिछली उड़ान घरेलू थी जिसमें उसने 21 मार्च को चेन्नई से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. उसके बाद उसने अपने घर में ही खुद को क्वारनटीन में रखा है. पायलट के संपर्क में आए सभी क्रू मेंबर्स और स्टाफ को सेल्फ क्वारनटीन में रहने को कहा गया है. एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है ताकि संक्रमण और आगे न फैले. क्रू मेंबर्स और फ्लाइट के स्टाफ को 14 दिन तक क्वारनटीन में रहने का आदेश दिया गया है. संक्रमित पायलट को प्रशासन की ओर से हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि आगे कोई दिक्कत पेश न आए. पायलट से जुड़ी एयरलाइन कंपनी का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकार की ओर से जो भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, उसका पूरी तरह पालन किया जा रहा है. जनवरी अंत के बाद सभी विमानों की कीटाणुनाशक से सफाई की जा रही है ताकि संक्रमण का कोई खतरा पैदा न हो सके. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानदंडों के मुताबिक हर प्रकार के कदम उठाए जा रहे हैं. अभी तक पायलट की कोई इंटनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है. बता दें, भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर रोज इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या अब तक 1026 हो गई है. जबकि देश में अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. 86 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं या इनको अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. उधर विश्व भर में इस बीमारी की चपेट में 6 लाख 45 हजार 956 लोग आ चुके हैं. जिसमें कि 29, 979 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 49,644 नए मामले शामिल हैं. अकेले अमेरिका में 116,326 मामले आ चुके हैं. जिसमें से 1,943 लोगों की मौत हो चुकी है.  इटली में भी 92,472 लोग इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं, जिसमें 10,023 लोगों इस बीमारी की वजह से दम तोड़ चुके हैं. चीन में बीमारी धीरे-धीरे कंट्रोल में आती दिख रही है. चीन में अब तक 81,394 लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं, जिसमें 3,295 लोग दम तोड़ चुके हैं. अच्छी बात है कि यहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ 54 नए मामले सामने आए हैं. स्पेन में इस वायरस की चपेट में अब तक 72,248 लोग आ चुके हैं. जिमसें कि 5,812 लोग मौत की मुंह में समा चुके हैं. जर्मनी में 56,202 मामले सामने आए, जिमसें 403 लोगों की मौत हो चुकी है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App