चौपाल में सुलगा मकान, ग्रामीणों ने पीठ पर पानी ढो-ढोकर बुझाई आग।

By: Mar 4th, 2020 4:24 pm

चौपाल के दूरदराज गांव शवलावग गांव में आग लगने से छह कमरों का एक दो मंजिला स्लेटपोश मकान सुलग गया। जिस वक्त आग भड़की, तब मकान मालिक सुरेंद्र किसी काम से बाहर गया था और उसकी पत्नी पशुओं के लिए चारा लेने गई थी व तीन वर्षीय बेटी खेतों में खेल रही थी। ग्रामीणों ने सुरेंद्र के घर की छत से लपटें निकलती देख करीब पांच सौ मीटर दूर से पीठ पर पानी ढोकर आग पर काबू पाया और घर में रखा कुछ सामान बाहर फेंक कर तो बचा लिया, परंतु तब तक रसोईघर, उसमें रखा सामान व मकान की छत पूरी तरह जल चुकी थी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है, क्योंकि गांव में बिछाई गई बिजली की तारों में अकसर स्पार्किंग होती रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App