छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

मुंबई-देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और यस बैंक में संकट के कारण बीते सप्ताह शेयर बाजार में हुए भारी उतार चढ़ाव के कारण बीएसई की 10 प्रमुख कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण 95432.26 करोड़ रुपए घट गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बीते हफ्ते के दौरान बीएसई के सेंसेक्स 720.67 अंक यानी 1.88 फीसदी गिर गया। शुक्रवार को यस बैंक संकट और कोरोना वायरस के चलते सेंसेक्स 894 अंक लुढ़का था। समीक्षाधीन अवधि में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज कसे बाजार पूंजीकरण 37144 करोड़ रुपए घटकर 805118.67 करोड़ रुपए पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।  पूंजीकरण में गिरावट के मामले में एचडीएफसी बैंक दूसरे स्थान पर रहा और इसका बाजार पूंजीकरण 23435 करोड़ रुपए घटकर 622109.94 करोड़ रुपए पर आ गया। तीसरे स्थान पर बजाज फाइनांस रही, जिसका पूंजीकरण 14299.1 करोड़ रुपए घटकर 254309.90 करोड़ रुपए रह गया। इसके बाद एचडीएफसी का पूंजीकरण 11625.3 करोड़ रुपए घटकर 365214.59 करोड़ रुपए रहा। आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 6325.67 करोड़ रुपये उतरकर 314705.23 करोड़ पर रहा। भारती एयरटेल के पूंजीकरण में 2673.22 करोड़ रुपए की कमी आई और यह 288225.26 करोड़ रुपए पर रहा।  इसके विपरीत टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस का पूंजीकरण 43884.14 करोड़ उछलकर 794717.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App