जरूरतमंदों में 150 क्विंटल राशन बांटा

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

हमीरपुर – उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शनिवार को जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने संबंधी उपायों व आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के प्रबंधों की सभी उपमंडलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला में निषेधाज्ञा के दौरान लोगों तक सभी आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शहरी व उपनगरीय कस्बों में दूध, फल-सब्जी इत्यादि की घर-घर आपूर्ति के प्रयास किए जाएं, ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन किया जा सके। सभी विक्रेताओं को जमाखोरी रोकने और निर्धारित दरों से अधिक मूल्य न वसूलने के निर्देश दिए गए हैं और उपमंडलाधिकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखें। अगर कोई विक्रेता दुकान पर मूल्य सूची नहीं दर्शाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। जमाखोरी को रोकने के लिए परचून से लेकर थोक विक्रेता तक खाद्य वस्तुओं की अधिकतम भंडारण की सीमा निर्धारित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला में इस समय लगभग 18 हजार प्रवासी मजदूरों की पहचान की गई है। नादौन व हमीरपुर में इनकी संख्या काफी अधिक है। इन्हें आवश्यक खाद्य वस्तुएं वितरित करने के लिए सभी उपमंडलाधिकारी लॉजिस्टिक सेल के साथ मिलकर कार्य करें। गत दिवस भी लगभग 150 क्विंटल खाद्य सामग्री इनमें वितरित की गई, जिनमें लगभग चावल, आटा, दालें, खाद्य तेल इत्यादि शामिल हैं। नादौन विकास खंड में स्थानीय संस्था के सहयोग से प्रशासन द्वारा लगभग 600 पैकेट खाने के वितिरत किए गए हैं। पशुओं को चारा उपलब्ध करवाने के लिए 15 वाहन लगाए गए हैं और आगामी दिवस से बाहर से चारा आना प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के निराश्रित, गरीब व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए काफी संख्या में दानी.सज्जन भी आगे आ रहे हैं। उन्होंने इसके लिए सभी का धन्यवाद किया और आग्रह किया कि वे स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ही इस पुनीत कार्य को अंजाम दें, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग सहित आपात स्थिति के अन्य नियमों का पालन किया जा सके। इसके लिए वे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टॉल फ्री नंबर 1077, 221277, 221377, 221477 व 221877 पर भी संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App