जर्जर मकान में बुजुर्ग की लाश

By: Mar 29th, 2020 12:02 am

मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत, दुर्गंध आने पर बुलाई पुलिस

मंडी-मंडी शहर के थनेहड़ा मोहल्ले में जर्जर मकान के अंदर से एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। कर्फ्यू के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई इस बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। मृतक अकेला घर पर रहता था और कर्फ्यू लगने से एक दिन पहले ही उसे लोगों ने देखा था। उसके बाद किसी ने उसे नहीं देखा और एक हफ्ते बाद उसकी लाश ही घर में मिली है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कुछ दिन से बीमार भी था। बुजुर्ग की मौत हुए कितने दिन हो चुके हैं, इस बारे में भी कुछ पता नहीं है। पड़ोसियों और बुजुर्ग को जानने वाले लोगों का कहना है कि वह एक हफ्ते से घर से बाहर नहीं निकला था। जब घर से बदबू आने लगी, तब लोगों ने अंदर जाकर देखा, तो पता चला कि वृद्ध की मौत हो चुकी है। इसके बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। इधर, दूसरी ओर आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं काम पर न जाने और भूख के कारण अकेले रहने वाले बुजुर्ग की मौत तो नहीं हुई या फिर उन्हें कुछ तकलीफ  होने पर समय पर उपचार कर्फ्यू के चलते नहीं मिला। बुजुर्ग की तीन बेटियों को इसकी सूचना दे दी गई है, जो एक ही परिवार में जिला ऊना में ब्याही गई हैं।

नहीं होगा कोरोना टेस्ट

मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने बताया कि जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले शाम के वक्त आखिरी बार बुजुर्ग अमरनाथ उम्र 60 वर्ष को गेट बंद करते हुए देखा गया था और उसके सात दिन बाद शनिवार को जब आसपड़ोस में दुर्गंध आने लगी, तो पुलिस को मौके पर बुलाया, तो घर के अंदर पड़ी लाश को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एडिशनल एसपी पुनीत रघु और एसएचओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल से लाश को बाहर निकाला गया। लाश को बाहर दूसरी मंजिल से रस्सियों के सहारे निकाला गया। मौत के असली कारणों की जांच पोस्टमार्टम से ही हो सकेगी। वहीं, सीएमओ जीवानंद चौहान ने बताया कि मृतक की ऐसी कोई टै्रवल हिस्ट्री नहीं है, इसलिए इसका कोरोना टेस्ट नहीं करवाया जा रहा है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App