ज्ञानलोक

By: Mar 17th, 2020 12:01 am
  1. भारत नाम की उत्पति का संबंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?

(क) महाराणा प्रताप

(ख) चंद्रगुप्त मौर्या

(ग) भरत चक्रवर्ती

(घ) अशोका मौर्या

  1. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है?

(क) मुंबई

(ख) कोलकाता

(ग) दिल्ली

(घ) मद्रास

  1. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?

(क) उत्तर प्रदेश

(ख) महाराष्ट्र

(ग) राजस्थान

(घ) मध्य प्रदेश

  1. भारत में कुल कितने राज्य हैं?

(क) 28

(ख) 29

(ग) 36

(घ) 15

  1. भारत की सबसे लंबी नदी कौन है?

(क) गंडकी

(ख) कोसी

(ग) ब्रह्मपुत्र

(घ) गंगा

उत्तर 1 ग 2 क 3 ग 4 ख 5 घ

यूजीसी नेट जून परीक्षा का प्रोस्पेक्ट्स जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट जून परीक्षा 2020 का प्रोस्पेक्ट्स सोमवार को जारी किया है। इसके आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हो गई। आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2020 तक जारी रहेगी। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 17 अप्रैल, 2020 तय की गई है। उम्मीदवार इस एक महीने के दौरान नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी नेट में आयोजन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए फीस है, वहीं जनरल ईडब्ल्यूएसए ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए ये 500 रुपए है। इसके अलावा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए 250 रुपए फीस रखी गई है।  यूजीसी नेट में आवेदन के बाद फॉर्म में सुधार का मौका 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2020 तक दिया जाएगा।

नई नियुक्ति

कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बशीर अहमद खान सलाहकार

कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बशीर अहमद खान को उपराज्यपाल जीसी मुर्मू का सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह उपराज्यपाल के चौथे सलाहकार बने हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खान की सलाहकार के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने वाले दिन से प्रभावी मानी जाएगी। साल 2000 बैच के आइएएस अधिकारी बशीर खान ने पिछले साल जून के अंत में सेवानिवृत्त होना था, लेकिन केंद्र ने उन्हें एक जुलाई से एक साल के लिए सेवा विस्तार दिया था। अभी साढ़े तीन महीने उनकी नौकरी शेष थी। बशीर खान इससे पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App