ड्यूटी पर नशे में मिले दो एएसआई, दोनों सस्पेंड

By: Mar 14th, 2020 12:35 am

बैरियर पर औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में कोताही बरतने पर एसपी बिलासपुर की कार्रवाई

नयनादेवी – बिलासपुर जिला के पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा एक्शन मोड में हैं। वह हर थाने को चैक कर रहे हैं और सभी कर्मियों को ईमानदारी से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं। वहीं, जहां कर्मचारी अच्छा कार्य कर रहे हैं, उन्हें पुरस्कृत भी कर रहे हैं, लेकिन ड्यूटी में कोताही बरतने वालों पर शिकंजा भी कस रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को औचक निरीक्षण के दौरान कोट पुलिस थाने के तहत टोबा बैरियर पर दो एएसआई नशे में धुत्त पाए गए, जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए एसपी ने दोनों एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा शुक्रवार को नयनादेवी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कोट थाना क्षेत्र का विजिट किया। जब वह टोबा बैरियर पर पहुंचे तो पाया कि ड्यूटी पर तैनात दोनों ही एएसआई रत्नचंद और यशपाल नशे में धुत्त थे। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर यह कार्रवाई अमल में लाई। बताया जा रहा है कि दोनों एएसआई का मेडिकल भी करवाया गया है। अब दोनों को बिलासपुर पुलिस लाइन में लगाया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

काम में लापरवाही पर सख्त

उल्लेखनीय है कि एसपी दिवाकर शर्मा ने ज्वादनिंग के बाद ही महकमे में आवश्यक सुधार को लेकर कदम उठाने शुरू कर दिए थे और कोट थाने के औचक निरीक्षण के दौरान डेढ़ साल की अवधि में एक भी मामला एनडीपीएस का न पकड़े जाने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया था। उसके बाद बरमाणा थाने का रात के समय विजिट किया, जिसमें सभी कर्मचारी ड्यूटी पर हाजिर पाए गए और इस पर सभी को शाबाशी दी गई, जबकि ट्रैफिक में लगाए गए कर्मचारियों को अच्छे ढंग से ड्यूटी करने के लिए बाकायदा सम्मानित भी किया है। एसपी डयूटी से कोताही बरतने वालों के प्रति सख्त हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App