ड्यूटी से हटाए उपाधीक्षक-सुपरवाइजर

By: Mar 13th, 2020 12:01 am

जयसिंहपुर परीक्षा केंद्र में अनियमितताओं के चलते एसडीएम की अध्यक्षता में गठित उड़नदस्ते ने दिए आदेश

जयसिंहपुर, लंबागांव – स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षाओं के लिए एसडीएम जयसिंहपुर डा. विक्रम महाजन की अध्यक्षता में गठित उड़नदस्ते ने गुरुवार को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जयसिंहपुर में एग्जाम ड्यूटी दे रहे केंद्र उपाधीक्षक व दो सुपरवाइजर स्टाफ को ड्यूटी से हटाने के आदेश  दिए  हैं। एसडीएम विक्रम महाजन ने बताया कि जयसिंहपुर  परीक्षा केंद्र में तैनात उपाधीक्षक व सुपरवाइजर  की भूमिका को लेकर कुछ  अनियमितताएं पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अब इनकी जगह नया स्टाफ एग्जाम ड्यूटी पर तैनात होगा। एसडीएम जयसिंहपुर डा. विक्रम महाजन ने बताया कि उड़नदस्ते ने कर्णघट, टंवर स्कूलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि टंबर स्कूल की चैकिंग व वीडियो फुटेज की चैकिंग के दौरान पाया कि ड्यूटी पर तैनात स्टाफ आपस मे बातें कर परीक्षा दे रहे बच्चों को डिस्टर्ब कर रहा था। साथ ही स्कूल में लाइट जाने पर पावर बैकअप का कोई इंतजाम नहीं था। इस दौरान परीक्षा केंद्र के सुपरिंटेंडेंट व स्कूल प्रिंसीपल को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि उपमंडल में 22 के करीब परीक्षा केंद्र हैं। सभी केंद्रों से सीसीटीवी कैमरे फुटेज मंगवाई जाएगी और किसी भी केंद्र  में परीक्षा को लेकर अनिमितता पाई गई, तो संबंधित स्टाफ व स्कूल के ऊपर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App