ड्रा ऑफ लॉट्स से बिकेंगे ठेके

By: Mar 19th, 2020 12:30 am

आबकारी विभाग के निर्देश, अब नहीं लिए जाएंगे आवेदन

शिमला – हिमाचल प्रदेश में कई शराब ठेकों का नवीकरण नहीं हो सका है। कारोबारियों ने उन्हें दोबारा लेने में इच्छा नहीं जताई है। बुधवार को मंडी, सोलन, शिमला व बिलासपुर में इक्का-दुक्का यूनिट के लिए ही आवेदन पहुंचे, जिसके बाद आबकारी विभाग द्वारा  रखी गई डेडलाइन के अनुसार आवेदन लेना बंद कर दिया गया है। इसकी आखिरी तारीख 18 मार्च रखी गई थी। आबकारी एवं कराधान महकमे ने सभी जिला आयुक्तों को निर्देश जारी किए हैं कि अब नवीकरण के आवेदन नहीं लिए जाएंगे, बल्कि ड्रॉ ऑफ लॉट्स के माध्यम से ही शराब यूनिट्स का आबंटन होगा। इसके बाद भी शराब यूनिट बच जाते हैं, तो विभाग टेंडर करेगा और उसी प्रक्रिया से शेष यूनिट्स को दिया जाएगा। बताया जाता है कि बुधवार को एक अन्य यूनिट के लिए रिन्यूवल का आवेदन आया है, जिसके बाद मंडी के 9.55 करोड़ के चार यूनिट शेष रह गए हैं, जिनको खरीदने के लिए किसी ने आवेदन नहीं किया। बिलासपुर में एक यूनिट अन्य यूनिट के लिए आवेदन आया और शेष तीन यूनिट 12.66 करोड़ रूपए की लागत के बच गए हैं।  सोलन जिला में कुल 24 शराब यूनिट्स में से 19 यूनिट का रिन्यूवल हो चुका है। दो यूनिट यहां पर पांच करोड़ की लागत के बुधवार को रिन्यू हुए हैं। कुल 86.40 करोड़ रुपए के शराब यूनिट इस जिला में है, जिसमें से 72.11 करोड़ रुपए के शराब यूनिट का नवीकरण हो चुका है। उधर, शिमला में 84 शराब यूनिट्स में से 72 का नवीकरण हो चुका है। 132.10 करोड़ रुपए के यूनिट अभी तक यहां जा चुके हैं। 25.09 करोड़ के यूनिट्स का नवीकरण यहां पर शेष बचा हुआ है।  जितने शेष शराब यूनिट बच गए हैं, उनके लिए ड्रॉ ऑफ लॉट्स की प्रक्रिया दो दिन तक होगी। यह प्रक्रिया 20 व 21 मार्च को अलग-अलग जिला में रखी गई है। इन दो दिनों में जहां शेष यूनिट रहेंगे, वहां पर टेंडर होगा। फिर किसी का भी रिन्यूवल अब नहीं हो पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App