तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव

By: Mar 28th, 2020 12:22 am

 हालात तो देखो…

 पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्वारघाट में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी पर पंजाब के बाइक सवारों ने किया हमला

 पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, कार्रवाई तेज

स्वारघाट-पंजाब-हिमाचल की सीमा पर ड्यूटी दे रहे तहसीलदार स्वारघाट हुसन चंद चौधरी की सरकारी गाड़ी पर गुरुवार रात को अज्ञात बाइक सवारों ने पथराव कर दिया। हालांकि इस हादसे में तहसीलदार बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उनकी गाड़ी को काफी नुकसान हुआ है। अज्ञात बाइक सवार हमलावर पंजाब क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इस संबंध में पंजाब के कीरतपुर साहिब पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है। ड्यूटी के दौरान तहसीलदार पर हुए हमले से ड्यूटी पर तैनात विभिन्न विभागों के कर्मचारियों में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल है। बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है। जिला प्रशासन ने नोडल अधिकारियों को कर्फ्यू के दौरान व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए लगाया गया है। गुरुवार देर रात तहसीलदार स्वारघाट सरकारी वाहन में अपनी टीम के साथ हिमाचल-पंजाब की सीमा गरामौडा, कैंचीमोड़, बैहल आदि क्षेत्रों की गश्त पर थे। इस दौरान जब वह गुरुवार रात को बैहल क्षेत्र से स्वारघाट की तरफ लौट रहे थे, तो एक ही बाइक पर चार लोग सवार होकर उनकी गाड़ी के बार-बार आगे-पीछे चल रहे थे। थोड़ा आगे जाने पर अज्ञात सवारों ने तहसीलदार की गाड़ी के आगे अपनी बाइक घुमाकर फेंक दी और जैसे ही तहसीलदार की गाड़ी रुकी, तो उसी समय उनकी पथराव कर दिया। बहरहाल, कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मचे इतने कहर के बीच भी शरारती तत्त्व मानने को तैयार नहीं हैं।

…और मौके से फरार हो गए युवक

हालांकि तहसीलदार स्वारघाट इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं। उनके साथ मौजूद सुरक्षा कर्मियों को देखकर बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पथराव से तहसीलदार के सरकारी वाहन को काफी नुकसान हुआ है। एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि स्वारघाट की अधिकतर सीमा पंजाब के साथ लगती है और उपमंडल की कई पंचायतों में जाने के लिए पंजाब के बॉर्डर से होकर गुजरना पड़ता है। एसडीएम नगंल, जिलाधीश, एसपी बिलासपुर को इस घटना से अवगत करवाया गया है और पंजाब प्रशासन से बात कर इन हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यदि पंजाब प्रशासन हमलावरों पर सही कार्रवाई नहीं करता, तो मुख्यमंत्री से बात की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App