दादी मां के नुस्‍खे

By: Mar 21st, 2020 12:18 am

*  कफ से परेशान हों, तो गर्म दूध में सोंठ और थोड़ी सी हल्दी  मिलाकर पीने से जुकाम ठीक हो जाता है और कफ भी बाहर निकल जाता है।

*  खांसी आने पर देशी पान के पत्ते, मुलहठी का चूर्ण 3 ग्राम डालकर मुंह में रखकर चूसने से खांसी दूर हो जाती है।

*  5 गा्रम अदरक का रस, 5 ग्राम शहद, एक ग्राम कालीमिर्च और 3 ग्राम तुलसी का रस मिलाकर थोड़ा गुनगुना करके चाटने से खांसी में आराम मिलता है।

*  सुबह गर्म पानी पीना शरीर के लिए फायदेमंद होता है।

Email : feature@divyahimachal.co पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App