दिक्कत है, तो यहां-यहां करें संपर्क

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

बैजनाथ – कोरोना कर्फ्यू के चलते बैजनाथ प्रशासन ने उपमंडल बैजनाथ में विभिन्न सेवाओं के प्रावधान को सुव्यवस्थित करने का प्रयास किया है। इस संबंध में  विभिन्न नोडल अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि  लोगों को सुविधा प्रदान करते हुए जिन-जिन अधिकारियों को अलग-अलग कार्य सौंपे गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोग सीधा उनसे संपर्क करें, जिन्हें संबंधित सेवा के लिए संपर्क किया  गया है। उनमें राशन बंटबारा कमेटी ने नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार बैजनाथ सीडी कपूर फोन नंबर 96186-31099 एवं नायब तहसीलदार चढियार अशोक कुमार  फोन नंबर 88940 44200 व तहसीलदार मुलथान हरीश कुमार फोन 94593-02592 से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि फल सब्जियों की आपूर्ति निरीक्षण के लिए निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति बैजनाथ नीरा बाई फोन नंबर 94182-13884 से कोई भी संपर्क कर सकता है। आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए पवन कुमार तहसीदार बैजनाथ 82196-11917 व अनिल शर्मा प्रधान व्यापार मंडल बैजनाथ फोन नंबर 82197-52197 व मनोज सूद प्रधान व्यापार पपरोला फोन नंबर 98164-26431 से संपर्क किया जा सकता है। दवाइयों की होम डिलीवरी के लिए प्रदीप दीक्षित सचिव नगर परिषद बैजनाथ पपरोला नंबर 70189-77853 से संपर्क किया जा सकता है। पशुओं के चारे के  लिए पशु चिकित्सा अधिकारी पपरोला फोन 94182-53614 से संपर्क करें। एसडीएम छवि नांटा ने  सभी दानवीरों  से अनुरोध है कि अगर कोई खाद्य सामग्री का  दान करना चाहता हो, तो वह बीडीओ बैजनाथ कुलवंत सिंह फोन नंबर 89881-50934  से संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि आपात चिकित्सा सुविधा या फिर किसी की मौत हो जाने पर ही प्रशासन उनके परिजनों को पास उपलब्ध करवाएगा, जिसके लिए संजय क्लोत्रा पी एसडीएम फोन नंबर 98163-11409 से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि हम  आपके सर्वोत्तम इरादों की सराहना करते हैं। लेकिन कृपया कर्फ्यू का उल्लंघन न करें और अपने घर से बाहर न निकलें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App