‘दीवाने डांस प्रतियोगिता’ में छाया सरकाघाट का नौनिहाल दीक्षित आर्य

By: Mar 5th, 2020 12:05 am

सरकाघाट – सरकाघाट के दिक्षित आर्य ने ‘दीवाने डांस प्रतियोगिता’ में प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। दिक्षित आर्य ने डीएचडी के 2019 में आयोजित हुए डीएचडी इवेंट में भी रनर अप रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार सरकाघाट के दिक्षित आर्य ने कालीबाड़ी शिमला में देवभूमि कला मंच द्वारा आयोजित दीवाने डांस-2020 प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। कार्यक्रम के दौरान ‘दीवाने डांस’ में बॉम्वे से बतौर जज बनी कोरियोग्राफ र रिंकू खान, जानवी व शिमला से मुस्कान रावत ने दिक्षित आर्य की जम कर सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल मे प्रतिभाओं की कमी नहीं, बल्कि इनको उभारने के लिए अच्छे मंच की जरूरत है, जो देवभूमि हिम कला मंच प्रदान कर रहा है, जिसकी वजह से इतने छोटी उम्र के बड़े कलाकार देखने को मिल रहे है। बता दें कि दिक्षित आर्य की आयु 12 वर्ष है और लॉर्ड कान्वेंट स्कूल सरकाघाट में सातवीं कक्षा का छात्र हैं, वे पढ़ाई लिखाई-खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों में हमेशा आगे रहता है। स्कूल के प्रबंधक कर्नल बलबंत सिंह वरारी व प्रधानाचार्य सपना वरारी ने दिक्षित आर्य की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दिक्षित आर्य के पिता जितेंद्र पेशे से कारोबारी हैं और माता यशुमति गृहणी हैं। दिक्षित आर्य माइकल जैक्सन को अपना आदर्श मानते हैं और उनकी तरह डांसर बनना चाहते हैं। दिक्षित आर्य नगर पंचायत सरकाघाट के वार्ड नंबर दो राम नगर के स्थाई निवासी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App