दूध-ब्रेड के लिए तरसा देहरा।

By: Mar 26th, 2020 12:15 pm

कोरोना वायरस अलर्ट के चलते देहरा सब डीविजन में धारा 144 लागू होने के बाद दुकानों में डेली यूज की भारी किल्लत देखी जा रही है। न तो गांवों में दूध मिल पा रहा है और न ही सब्जियां और किराना। यहां पर घियोरी गांव के उप प्रधान मुकेश का कहना है कि लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने वाहनों को परमिशन भी नहीं दी है। जिस कारण वे न तो ढलियारा और न ही नैहरन पुखर से सामान ला सकते हैं। हालांकि एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने कहा कि लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए दुकानदारों को पास भी जारी किए जा रहें है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App