देश की एकजुटता ही कोरोना का हल

By: Mar 23rd, 2020 12:03 am

हरियाणा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग गर्ग बोले, देश ने ‘जनता कर्फ्यू’ को सफल बना दिया सबूत

चंडीगढ़  – मुसीबत कितनी भी बड़ी क्यों न आई हो, इतिहास गवाह रहा है कि मानव जाति ने हमेशा ऐसी मुसीबतों से डटकर सामना किया है। अब भी एकजुटता का ही वक्त है। आज देश की जनता ने अपनी एकजुटता से जनता कर्फ्यू को सफल बना कर साबित कर दिया है। यह बात अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहीं। गर्ग ने इस दौरान वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए देश व प्रदेश के व्यापारी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों से बातचीत कर प्रदेश में कोरोना से संबंधित बाजारों की हलचलो पर भी नजर रखी। बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले देश भी भयभीत है। कोरोना के मद्देनजर 31 मार्च तक इतिहास के तौर पर हमारे समीपवर्ती राज्यों पंजाब, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन कर दिया गया है। हरियाणा की जनता से भी मेरी यही अपील है कि 31 तक खुद भी हर पहलू पर संजीदगी से काम लेए डब्लूएचओ द्वारा जारी हिदायतो की पालना करते हुए बिना जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकले। आज के जनता कर्फ्यू पर बात रखते हुए कहा कि जान है तो जहान है। राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकारों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए और ज्यादा आवश्यक कदम उठाए। जबकि देश व प्रदेश का हर नागरिक सरकार के साथ है। श्री गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस संकट की घड़ी को देखते हुए जनता की तरफ जो भी बैंकों की किस्त व लोन देना बनता है उसकी समय सीमा बढ़ाई जाए व वार्षिक सालाना रिटर्न जो 31 मार्च तक की होती है उसकी भी तारीख बढ़ाई जाए। केंद्र व प्रदेश सरकार को हर वर्ग के लिए राहत पैकेज देना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App