दो दिन के अंदर हटाओ डेरे

By: Mar 12th, 2020 12:19 am

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले ने जब्बर खड्ड में स्थिति का लिया जायजा, खपरैलनुमा डेरों को हटाने के आदेश

नूरपुर-नूरपुर प्रशासन को बरंडा पंचायत की  पक्का टियाला की जब्बर खड्ड में एक समुदाय द्वारा अवैध रूप से खपरैलनुमा डेरे बनाने की सूचना मिलते ही बुधवार को प्रशासनिक अमले ने खड्ड में स्थिति का निरीक्षण किया व वन विभाग की भूमि पर समुदाय द्वारा अवैध रूप से दर्जनों खपरैलनुमा डेरे बनाकर बैठे लोगों को दो दिन में डेरे खाली करने का आदेश दे दिया है। गौरतलब है कि बरंडा पंचायत के स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पूर्व नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया को अवगत करवाया था कि पिछले कुछ सालों से एक समुदाय लोगों ने बरंडा पंचायत के जब्बर खड्ड में अवैध कब्जे किए है तथा उनकी गतिविधियां संदिग्ध है।  विधायक ने स्थानीय लोगों की शिकायत पर प्रशासन को जब्बर खड्ड में अवैध डेरे लगाकर कर बैठे लोगों की जांच करने के निर्देश दिए। बुधवार को एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ जब्बर खड्ड का दौरा किया। एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया की स्थानीय लोगों ने विधायक को शिकायत की थी कि इन डेरों में रात के समय संदिग्ध लोग महंगी गाडि़यों में आते है ंतथा डेरों में रह रहे लोगों के संपर्क में रहते हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि बुधवार  को उनके नेतृत्व में राजस्व विभाग तथा पुलिस टीम ने उक्त खड्ड का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जांच में यह पाया गया है कि उक्त लोगों ने वन विभाग की भूमि पर 50 के करीब अवैध कब्जे किए हुए है।  इन लोगों ने वन विभाग की भूमि पर भारी मात्रा में खैर के पेड़ काटकर फसलें तक उगा दी हैं। उन्होंने कहा कि इन कब्जों में बिजली के कनेक्शन भी पाए गए है। एसडीएम ने बताया कि प्रशासनिक अमले के पहुंचने की सूचना से कुछ डेरो में लोग नदारद पाए गए। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों को 2 दिन में जगह खाली करने के आदेश दे दिए गए है। यदि वह लोग जगह खाली नही करेंगे तो प्रशासन इन पर कानूनन कार्रवाई करेगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App