धनोटृ में 25 सदस्यों के परिवार को रोटी के लाले

By: Mar 30th, 2020 12:05 am

सुंदरनगर – उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत महादेव के धनोटू में पुलिस सहायता कक्ष के साथ लोहार का काम करने वाले एक परिवार पर वैश्विक कोरोना महामारी के चलते दो वक्त की रोजी-रोटी परिवार के लिए जुटाना मुश्किल हो गया है। राजस्थान मूल के रहने वाला यह परिवार पिछले तकरीबन अढ़ाई दशक से यहां पर कृषि योग्य उपकरण बनाने का काम नेशनल हाई-वे किनारे झोपड़ी बनाकर कर रहे हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, लेकिन इस महामारी के चलते कर्फ्यू लगने से कारोबार ठप हो गया है और जो भी राशन था। वह भी अब खत्म हो गया है। ऐसे में इस परिवार को अपना और अपने माता-पिता संग बच्चों का लालन-पालन करना मुश्किल हो गया है। भले ही सरकार ने ऐसे वर्ग के लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए पहल की है, लेकिन इस परिवार तक अभी भी सुविधा नहीं पहुंचेगी। पीडि़त परिवार ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह उनकी सुध ले, ताकि उनका परिवार दो वक्त की रोटी के लिए जुगाड़ कर सके। वही एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान का कहना है कि ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और जो शहर में है, उनका जिम्मा नगर परिषद को और जो गांव में है, उनका जिम्मा पंचायत को सौंपा गया है। जल्द ही पंचायत प्रतिनिधियों से बातचीत करके इस पीडि़त परिवार को हर संभव मदद प्रदान करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App