धरोहर छायाचित्रों पर आधारित कैलेंडर जारी

By: Mar 12th, 2020 12:22 am

मंडी-भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटेक ने मंडी की धरोहर छायाचित्रों पर आधारित नए साल 2020 का एक कैलेंडर प्रकाशित किया है, जिसका विधिवत विमोचन बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने किया। इस कैलेंडर में मंडी शहर के प्राचीनतम छायाचित्र प्रकाशित किए गए हैं, जो नई पीढ़ी के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं। मंडी शहर के चौहाटा बाजार, सेरी बाजार, घंटाघर बनने से पहले यहां पर स्थित तालाब, पुराना अस्पताल, गुरुद्वारा गुरु गोबिंद सिंह को प्राचीन स्वरूप समेत एक दर्जन दुर्लभ फोटो हैं। इंटेक के संयोजक नरेश मल्होत्रा ने बताया कि ये सब छायाचित्र हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी के संस्थापक छायाकार बीरबल शर्मा के संग्रह से लिए गए हैं। इस मौके पर इंटेक के सहसंयोजक ने बताया कि लगातार दूसरे साल धरोहर पर आधारित कैलेंडर का प्रकाशन इंटेक की ओर से किया गया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यों के लिए नगर परिषद का पूरा सहयोग मिलेगा क्योंकि यह प्राचीन धरोहर को संरक्षण का अनूठा प्रयास है। इस मौके पर जिला भाषा अधिकारी मंडी रेवती सैणी के अलावा इंटेक सभी सदस्य, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, कलाकार, गणमान्य व्यक्ति व शिक्षक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App