धोनी के आलोचकों को पठान का करारा जवाब- टीम इंडिया को माही की जरूरत

By: Mar 31st, 2020 2:49 pm

MS Dhoniपूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अभी क्रिकेट खेलने की जरूरत है और अगर वह खेलते हैं तो उन्हें भारत के लिए खेलना चाहिए. इरफान पठान ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी को खेलने की जरूरत है. अगर वह ऐसा करते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें भारत के लिए भी खेलना चाहिए. वह भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से हैं.’

उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व क्रिकेट को काफी कुछ दिया है, लेकिन अगर धोनी को टीम में शामिल किया जाता है तो क्या ये उन खिलाड़ियों के साथ सही होगा जो नियमित तौर पर उनकी जगह टीम इंडिया का हिस्सा हैं.’ इरफान पठान ने कहा, ‘लोकेश राहुल और ऋषभ पंत नियमित तौर पर करीब एक साल से भारतीय टीम में खेल रहे हैं. ऐसे में बोर्ड को इस सवाल का जवाब देना चाहिए.’

हर्षा भोगले ने कहा था अब धोनी का वक्त नहीं

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया था. हर्षा भोगले के मुताबिक अब धोनी का वक्त खत्म हो चुका है और इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में उनका खेलना संभव नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App