नंबरदारों को दिए जाएंगे पहचान पत्र

By: Mar 12th, 2020 12:22 am

उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने नंबरदार महासंघ सिरमौर की बैठक में जारी किए निर्देश

नाहन-जिला सिरमौर के सभी नंबरदारों को जल्द ही पहचान पत्र दिए जाएंगे। यह जानकारी बुधवार को उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित नंबरदार महासंघ सिरमौर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। इस बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्तमान में 41 नंबरदार के पद रिक्त हैं, जिनमें राजगढ़ में नौ, पांवटा साहिब 23, पच्छाद एक, संगड़ाह दो, शिलाई दो तथा नाहन में चार पद खाली हैं तथा इन पदों को जल्द ही भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन नंबरदारों का मानदेय अभी किसी कारणवश रूका है उन्हें जल्द ही मानदेय दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान नंबरदारों को 65 लाख रुपए की राशि आबंटित हुई थी, जिसमें से नंबरदारों को 43.47 लाख रुपए की सम्मान राशि जारी कर दी गई है तथा शेष राशि को जल्द ही ई-वितरण के माध्यम से आबंटित किया जाएगा। इस बैठक में नंबरदार महासंघ सिरमौर ने उपायुक्त के समक्ष पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत करते हुए अपनी मांगें भी रखी, जिनमें जमीन की खरीद-फरोख्त के समय वहां के हल्का नंबरदार से अनापत्ति प्रमाण पत्र व जिला में नंबरदारों के खाली पद भरने और जहां से नंबरदारों ने आवेदन किया है उन्हें शीघ्र से भरने, जमीन की रजिस्ट्री, वसीयत, निशानदेही, तकसीम, इंतकाल आदि के समय हल्का नंबरदार की शिनाखत होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जो नंबरदार नए बने हैं उनको जब से नंबरदारी का पट्टा मिला है उनको उस तारीख से मासिक भत्ता दिया जाए और नंबरदारों को तहसील कार्यालय में नंबरदार कक्ष दिया जाए तथा जिन नंबरदारों को अभी तक रूका हुआ मानदेय नहीं मिला है उन्हें जल्द दिलवाने का आदेश दिया जाए। डा. परूथी ने बैठक में रखी गई सभी समस्याओं व मांगों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस बैठक में जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार ठाकुर व जिला नंबरदार महासंघ के सदस्य भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App