नलवाड़ी में इस बार हिमाचली-पंजाबी तड़का, कहलूर उत्सव में भी दिखेंगे अनूठे रंग।

By: Mar 4th, 2020 1:29 pm

बिलासपुर के लुहणू मैदान में 17 से 23 मार्च तक सजने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचली-पंजाबी तड़का लगेगा। जी हां, इस बार मेले में 20 से 23 मार्च तक होने वाली चारों सांस्कृतिक संध्याओं में अलग-अलग थीम निर्धारित की गई हैं। इसमें 20 मार्च को हिमाचली नाइट, 21 को पंजाबी नाइट, 22 को अंतरराज्य नाइट व 23 को स्टार नाइट होगी। वहीं, 18 से 20 मार्च तक कहलूर उत्सव होगा, जिसमें जिला बिलासपुर के लोक गायक, सांस्कृतिक दल, युवक मंडल व महिला मंडल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, चार सांस्कृतिक संध्याओं में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। एडीएम व राज्य स्तरीय नलवाड़ी सांस्कृतिक समिति के संयोजक विनय धीमान ने बताया कि कलाकारों व सांस्कृतिक दलों के आवदेन लिए जा रहे हैं। आवेदक को आवेदन के साथ अपनी प्रोफाइल व अन्य जगह दी गई प्रस्तुतियों के फोटाग्राफ्स भी देने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App