पंजाब के हर सिर 70 हजार का कर्ज

By: Mar 2nd, 2020 12:05 am

भगवंत मान बोले, कांग्रेसी, अकाली-भाजपा जैसी पार्टियों ने राज्य को नोच कर 228906 करोड़ का ऋणी बनाया

चंडीगढ़ –आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के राज्य प्रधान और संसद मेंबर भगवंत मान ने पंजाब से प्यार करने वाले समूह हितैषियों से अपील करते कहा कि आओ एकजुट हो कर पंजाब को फिर से ‘नंबर वन राज्य’ बनाएं क्योंकि कांग्रेसी और अकाली-भाजपा जैसी रिवायती पार्टियों ने पंजाब को नोच-नोच कर खा लिया है। आज पंजाब में हर जन्म लेने वाले बच्चे के सिर 70 हजार रुपए से अधिक का कर्ज होता है। वहीं, पंजाब अढ़ाई लाख करोड़ रुपए से अधिक का ऋणी हो चुका है। रविवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में भाजपा के यूथ नेता गुरतेज पनूं को सेकेंड़ों साथियों समेत आम आदमी पार्टी में रस्मी तौर पर शामिल करने के मौके भगवंत मान पत्रकारों के रू-ब-रू थे। शामिल होने वालों में हनी बाजवा, तीर्थ चाहल, रवि पठानकोट, अनुमित, बनी सिद्धू, धीरज गुप्ता आदि के नाम हैं। भगवंत मान ने कहा कि अकाली, कांग्रेसियों की भ्रष्ट और माफिया सरकारों ने ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि पंजाब का भविष्य कहे जाने वाले पढ़े-लिखे नौजवान अपने हाथों में डिग्रियां लेकर सड़कों पर अपने हकों के लिए लड़ रहे हैं और रिवायती पार्टियां उनको हक देने की बजाय लाठियों से मारपीट कर रही है। मान ने कहा कि कैप्टन अमरेंदर सिंह ने गुटका साहिब की कसम ली थी कि वह 4 हफ्तों में नशा तस्करों को काबू कर लेंगे, परंतु अफसोस अभी तक कोई कार्र्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि नौजवान तो अब हाथियों को बेहोश करने वाली दवाओं का इस्तेमाल करने लग गए हैं और इस दवा की ओवरडोज से वह मौत के मुंह में जा रहे हैं। पत्रकारों की ओर से नवजोत सिद्धू के संबंध में पूछे सवालों का जवाब देते भगवंत मान ने कहा कि यदि नवजोत सिंह सिद्धू आप में आते हैं तो सबसे पहले वह उनका पार्टी में स्वागत करेंगे। इसके साथ ही मान ने कहा कि पंजाब के मुद्दे नवजोत सिंह सिंधू, भगवंत मान, सुखपाल खहरा नहीं हैं, पंजाब के असली मद्दे किसान आत्महत्याएं, नशे की दलदल में धंसता जा रहा नौजवान व बेरोजगारी आदि हैं। भगवंत मान ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से पेश किए बजट को लोक विरोधी और पंजाब विरोधी करार देते कहा कि वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने खाली खजाने से एक बार फिर खोखला बजट पेश किया है। मान ने कहा कि पंजाब के वित्तीय हालात सुधरने की बजाए बिगड़ते ही जा रहे है और पंजाब 228906 करोड़ रुपए का ऋणी हो चुका है, जो नए वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंत तक 248236 करोड़ को पार कार जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App