पंजाब में कोरोना का एक मरीज, अस्पताल में भर्ती

By: Mar 15th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़-पाकिस्तान सीमा से लगे वाघा बार्डर से पंजाब के लिए आवाजाही बंद करने, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच की पूरी व्यवस्था किए जाने सहित पंजाब सरकार ने महामारी कोविड को फैलने से रोकने के लिए पूरे प्रबंध किये हैं । राज्य में कोविड का केवल एक मामला सामने आया है। उक्त व्यक्ति ने इटली की यात्रा की थी, जिसकी अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर जांच की गई । इसके बाद उसे जीएमसी कालेज अस्पताल में भर्ती कराया और अब उसकी हालत स्थिर है । उक्त व्यक्ति के परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना में कोरोना वायरस के सात संदिग्ध मामलों संबंधी मीडिया रिपोर्ट के बारे में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में कोविड 19 का अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। बाहर से आने वाले यात्रियों की दिल्ली हवाईअड्डे पर स्क्रीनिंग की गई तथा उनमें कोई लक्षण नहीं पाए गए। भारत सरकार से मिली जानकारी के अनुसार इन यात्रियों का नाम पता पूरा विवरण पूरे नहीं होने के कारण उन्हें निगरानी में रखने के लिए जिला प्रशासन के साथ संपर्क करके बताया गया कि इनमें से जो लोग विदेश से आए हैं उनमें कोई कोरोना का संदिग्ध मरीज नहीं है । भारत सरकार ने प्रदेश सरकार से 6850 यात्रियों की सूची साझा की है। इन यात्रियों की दिल्ली तथा विभिन्न हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की गई तथा इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए। प्रदेश ने अब तक 6058 यात्रियों के साथ संपर्क किया है तथा इन सभी की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा 335 यात्रियों का विवरण अधूरा है तथा जिला प्रशासन से इनकी सूचियां साझी की गई हैं, ताकि इनके स्वास्थ्य का पता लगाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App