पच्छाद के शुभम-घनश्याम पुलिस में सब-इंस्पेक्टर

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

सराहां-बड़ा मुकाम हासिल करने का जज्बा यदि कोई ठान ले और उसके लिए कड़ी मेहनत करे, तो उसे आसानी से सफलता मिल जाती है। जी हां, ऐसा मुकाम पच्छाद के दो युवा फोरेस्ट गार्ड ने हासिल किया है, जिन्होंने पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनकर पूरे क्षेत्र व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड हमीरपुर द्वारा घोषित पुलिस सब-इंस्पेक्टर के परिणाम में पच्छाद के घरगौण निवासी शुभम शर्मा व खड़ काखेच ढंगयार निवासी घनश्याम अत्री का चयन हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पच्छाद के 25 वर्षीय घरगौण निवासी शुभम शर्मा के पिता मदन स्वरूप शर्मा आईटीबीपी में रहते हुए देश की सेवा कर रहे हैं, जबकि माता कांता शर्मा गृहिणी हैं। शुभम 2013 में हिमाचल प्रदेश वन विभाग में बतौर फोरेस्ट गार्ड भर्ती हो गए, लेकिन शुभम का सपना आफिसर बनने का था और पुलिस सब-इंस्पेक्टर की तैयारी में जुट गए और अब इनका चयन हो गया। वहीं पच्छाद के घिन्नीघाड़ क्षेत्र की पंचायत बनी बखोली के 25 वर्षीय युवा घनश्याम अत्री ने कड़ी चुनौती के बाद पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बने हैं। घनश्याम के पिता टेलर मास्टर हैं और माता लीला देवी गृहिणी के साथ टेलरिंग का काम करती हैं। घनश्याम की इस उपलब्धि से उसके माता-पिता बेहद खुश हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App