पलायन कराने वाले अब खुद कर रहे हैं पलायनः योगी

By: Mar 1st, 2020 5:54 pm

शामली –  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शामली के कैराना क्षेत्र से पलायन कराने वाले अब खुद ही पलायन करने को मजबूर हो गए है। श्री योगी ने रविवार को यहां 270 करोड़ रूपये के 18 विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में कहा कि जिन लडकियों को पहले गुंडे और असामाजिक तत्व तंग और परेशान करते थे उनको सरकार ने पुलिस में भर्ती कर लिया है और महिला पुलिसकर्मी ऐसे तत्वों की डंडो से खबर लेती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं और महिलाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए है। उन्होंने पंचवटी में पौधारोपण भी किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के साढे चार हजार लाभार्थियों में से करीब 100 को मंच पर प्रधानमंत्री आवास की चाबी, आयुष्मान कार्ड और दिव्यांगोें को उपकरण प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने आज 232 करोड 43 लाख रूपये की लागत से पुलिस लाइन के आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण एवं नौ विभिन्न पेयजल योजनाओं का काम शामिल है। शिलान्यास की गई इन 10 परियोजनाओं पर 261.46 करोड रूपए की लागत आएगी। इसके अलावा 27़ 99 करोड़ रूपये की आठ परियोजनाओं को उन्होंने लोकार्पण किया। श्री योगी ने प्रदेश की सुदृढ कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने किसानों समेत सभी वर्गों के हितों के लिए योजनाएं बनाई है। गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान कराया है और लोगोें में सुरक्षा और सम्मान का भाव जागृत किया है। उन्होंने कहा कि अपराधी और असामाजिक तत्वों पर उनकी सरकार ने सख्ती से लगाम लगाई है। पिछली सरकार के दौरान भ्रष्टाचार करने वालो पर भी उनकी सरकार शिकंजा कस रही है। मुख्यमंत्री ने शामली के थाना भवन से विधायक और गन्ना मंत्री सुरेश राणा की सहराना करते हुए कहा कि उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर किया है और चीनी मिलोें के प्रबंधन को संवेदनशील और बेहतर बनाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App