पांचवीं का हिंदी का पेपर रद्द

By: Mar 18th, 2020 12:01 am

बनीखेत में निजी स्कूल ने एक दिन पहले ही करवा लिया पेपर, होगी जांच

बनीखेत, शिमला  – प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पांचवीं कक्षा के बुधवार को होने वाले हिंदी के पेपर को रद्द कर दिया है। मंगलवार देर शाम यह अधिसूचना शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक रोहित जम्वाल की ओर से जारी इस अधिसूचना में कहा गया है कि चंबा के एक निजी स्कूल द्वारा हिंदी भाषा का प्रश्नपत्र लीक करने की वजह से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दूसरा प्रश्न पत्र तैयार कर एग्जाम की तिथि निर्धारित की जाएगी। बता दें कि इन दिनों पांचवीं कि बोर्ड एग्जाम लगे है, वहीं 18 मार्च को यह परीक्षा होनी थी। इसी बीच, चंबा जिला में पांचवीं की बोर्ड परीक्षा का बुधवार को होने वाला हिंदी का प्रश्न पत्र मंगलवार को लीक हो गया। हैरानी तो यह कि बुधवार को होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र निजी स्कूल प्रबंधन ने मंगलवार को ही खोल दिया और बाकायदा स्कूल के बच्चों की परीक्षा भी ले ली गई। परीक्षा देकर घर पहुंचे बच्चों द्वारा खुलासा किए जाने के बाद मामला शिक्षा विभाग तक पहुंच गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद बीईईओ बनीखेत शशी घले ने इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा विभाग चंबा को सूचित कर दिया।

एक निजी स्कूल में एक दिन पहले ही हिंदी का पेपर लिए जाने की जानकारी मिली है। शिक्षा खंड बनीखेत की बीईईओ को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बोर्ड प्रबंधन को भी जानकारी दे दी गई है

– हितेंद्र कुमार,  उप जिला शिक्षा अधिकारी

अगर निदेशालय बोर्ड को दोबारा प्रश्न पत्र तैयार करवाने के लिए कहेगा, तो प्रश्न पत्र तैयार कर दिया जाएगा

– सुरेश कुमार सोनी, चेयरमैन स्कूल शिक्षा बोर्ड


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App