पाकिस्तान के गुरुद्वारों की यात्रा को आवेदन 20 तक

By: Mar 5th, 2020 12:01 am

शिमला – केंद्र सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार बैसाखी के पावन उपलक्ष्य पर 10 से 19 अपै्रल तक तीन हजार सिख सहजदारी तीर्थ यात्रियों का जत्था पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों की यात्रा पर जाएगा। इसके अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के कोटे से 15 तीर्थ यात्री इस यात्रा पर जाएंगे। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान जाने वाले तीर्थ यात्री अपने आवेदन राज्य सरकार को 20 मार्च तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने सभी सिख यात्रियों से अनुरोध किया है कि आवेदन सादे कागज पर आवेदक का नाम, जन्म तिथि व जन्म स्थान, पता, व्यवसाय, पासपोर्ट की प्रति (नंबर सहित जारी करने की तिथि/स्थान व पाकिस्तान जाने की पूर्व तारीख) सहित गृह विभाग के कमरा नंबर 104 (योजना भवन) आर्म्जडेल भवन हिमाचल प्रदेश सचिवालय में 20 मार्च से पहले पहुंच जाने चाहिएं। प्रवक्ता ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए अनुभाग अधिकारी (गृह-सी) को दूरभाष नंबर 0177-2880527 पर प्रातः 10 से सायं पांच बजे तक किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App