पीओ और बेल जम्पर्स को करेंगे काबू

By: Mar 21st, 2020 12:03 am

पंचकूला – हरियाणा पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों (पीओ) बेल जम्पर्स व पैरोल जम्पर्स पर शिकंजा कसते हुए एक कारगर रणनीति तैयार करने के उद्देश्य से शनिवार को पांच उत्तरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुखों की एक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।  संयुक्त रणनीति बनाने के लिए यह बैठक हरियाणा पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक डीजीपी हरियाणा मनोज यादव द्वारा बुलाई गई थी, जिसमें डीजीपी पंजाब  दिनकर गुप्ता, डीजीपी यूटी चंडीगढ़, संजय बेनीवाल, डीजीपी क्राइम हरियाणा, पीकेण् अग्रवाल, एडीजीपी प्रशासन एंड आईटीए हरियाणा, एएस चावला, डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर, राकेश कुमार आर्य और कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पीओ, बेल जंपर्स व पैरोल जंपर्स की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर भारत के पुलिस बलों के बीच आवश्यक तालमेल के लिए आयोजित की गई बैठक में डीजीपी हिमाचल प्रदेश, सीता राम मरडी, एडीजीपी राजस्थान, बीएल सोनी तथा स्पेशल सीपी दिल्ली  प्रवीर रंजन ने भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से भागेदारी की। बैठक को संबोधित करते हुएए डीजीपी हरियाणा ने इन अपराधियों को पकड़ने के लिए संयुक्त व समन्वित प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि इनमें से कई अपराधी गिरफ्तारी से बचने के इरादे से पड़ोसी राज्यों को छिपने के लिए उपयोग करते हैं। बैठक में निर्णय लिया गयाद कि पीओए बेल जंपर्स व पैरोल जंपर्स को पकड़ने के लिए उत्तरी राज्यों की पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए एक दूसरे के साथ समयबद्ध तरीके से इनकी जानकारी साझा की जाए। यादव ने सुझाव दिया कि ऐसे अपराधियों से संबंधित सूचनाओं को नए पोर्टल बनाकर उन पर डालने की बजाय पुलिस बलों की मौजूदा आईटी प्रणाली से ही जोड़ा जाए।  विचार-विमर्श के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा उत्तरी राज्यों में एक महीने का विशेष अभियान चलाकर पीओए बेल जंपर्स व पैरोल जंपर्स पर शिकंजा कसने का भी निर्णय लिया गया। हालांकिए इसकी शुरूआत कोरोनो वायरस के संबंध में सामान्य स्थिति की बहाली के बाद ही की जाएगी। बैठक में पीओ और बेल जम्पर्स की गतिविधियों बारे महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि अंतरराज्यीय नाकों को मजबूत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, संचार और सूचना साझाकरण की प्रणाली में भी सुधार किया जाएगा। इस दौरान पुलिस मुख्यालयों से पीओ और बेल जम्पर्स की उचित निगरानी के लिए अलग से एक विंग स्थापित करने का भी सुझाव दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App