पीके को राज्यसभा नहीं भेजेगी टीएमसी

By: Mar 9th, 2020 12:02 am

अटकलों पर ममता बनर्जी ने लगाई ब्रेक, लिस्ट में नाम नहीं

कोलकाता-ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है कि प्रशांत किशोर को उनकी पार्टी राज्यसभा भेज रही है। पश्चिम बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों में से चार के लिए टीएमसी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। ये चार नाम अर्पिता घोष, मौसम नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी के हैं। इनमें प्रशांत किशोर का नाम न होने से यह स्पष्ट है कि टीएमसी पीके को राज्यसभा नहीं भेज रही है। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर को हाल ही में नीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि प्रशांत किशोर टीएमसी या अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का हाथ थाम सकते हैं। यह भी कहा जा रहा था कि टीएमसी प्रशांत किशोर को अपने खाते से राज्यसभा भेज सकती है लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। फिलहाल प्रशांत किशोर की कंपनी आई-पैक ममता बनर्जी के चुनावी प्रचार का काम देख रही है। उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए ममता बनर्जी ने इसे महिला दिवस से भी जोड़ा। ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टीएमसी राज्यसभा के लिए अर्पिता घोष, मौसम नूर, दिनेश त्रिवेदी और सुब्रत बख्शी को नॉमिनेट कर रहे है। जैसा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में मेरा हमेशा प्रयास रहा है, मुझे गर्व है कि हमने जो नाम दिए हैं, उनमें आधे नाम महिलाओं के हैं। राज्यसभा में पश्चिम बंगाल के कोटे की कुल 16 सीटें होती हैं। इस साल पांच सीटों पर चुनाव होने हैं। वर्तमान में 16 में से 13 सीटों पर टीएमसी का कब्जा है। दो सीटें कांग्रेस के खाते में हैं और एक पर निर्दलीय सदस्य हैं। चार सीटों पर उम्मीदवार उतारने का मतलब है कि टीएमसी इन सीटों पर अपनी जीतों को लेकर आश्वस्त है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App