प्रशांता देस्टा बोले, नर सेवा ही नारायण सेवा

By: Mar 29th, 2020 12:22 am

बीबीएन – एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देस्टा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में जरूरतमंदों, दुखियों तथा गरीबों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है, जिसका फल किसी धार्मिक अनुष्ठान या पूजा पाठ द्वारा प्राप्त फल से कम नहीं है। यह विचार गत देर सायं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देस्टा ने नालागढ़ में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए उपमंडल प्रशासन की तैयारियों के विषय में जानकारी देते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के भविष्य में संभावित खतरे से निपटने के लिए नालागढ़ उपमंडल प्रशासन पूरी तरह से सजग है तथा बीबीएन सहित उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की मूल आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालागढ़ उपमंडल में जरूरतमंद व्यक्तियों को उनके आवासों पर ही आवश्यकता अनुसार रोजाना भोजन उपलब्ध करवा रहा है। प्रशांत देस्टा ने बताया कि नालागढ़ उपमंडल में दो विभिन्न धार्मिक स्थानों पर 300 लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है, जिसे आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नालागढ़ उपमंडल से कोई भी व्यक्ति कर्फ्यू अवधि के दौरान किसी भी आवश्यकता अथवा समस्या की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम बद्दी के दूरभाष नंबर 01795 271350, एसडीएम कार्यालय नालागढ़ के दूरभाष नंबर 01795 223 024 तथा तहसीलदार नालागढ़ के मोबाइल नंबर 98051 19444 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं की खरीदारी के लिए सुबह आठ बजे से 11 बजे, सब्जी मंडी के खुलने का समय सुबह सात बजे से 11 बजे तक तथा दवाइयों की खरीद पर सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में छूट दी जा रही है।

  •  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App