प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्क

By: Mar 21st, 2020 12:02 am

अंबाला – उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बचाव बारे जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गये हैं। लोगों को कोरोना वायरस से सावधान रहने संबधी विषय को लेकर सभी को जागरूक होना लाजमी है। सभी के सामुहिक प्रयासों से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा प्रर्याप्त रूप से आईसोलेशन सैंटरों की व्यवस्था कर दी गई है। किसी भी व्यक्ति को यदि संभावित लक्षण दिखाई देते हैं तो वे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चौकअप अवश्य करवाएं। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानियां, सयमं बरतने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहद पैमाने पर सतत प्रयास जारी हैं। आमजन को भी चाहिए कि वे प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों में अपना भरपूर सहयोग दें। जारी एडवाइजरी को अमलीजामा पहनाने में मदद करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App