फर्जी सोसायटी में 70 लाख की ठगी

By: Mar 23rd, 2020 12:02 am

यमुनानगर में आरडी-एफडी से पैसे दोगुने करने का लालच; कई महिलाएं शिकार, केस दर्ज

पंचकूला – मल्टीपर्पज स्मार्ट वॉलेट को-आपरेटिव सोसायटी के नाम से बनी एक फ्रॉड कंपनी ने करीब 70 लाख ठग लिए हैं। आरडी व एफडी में पैसा निवेश कर एक साल में पैसे दोगुने करने का लालच देकर कई महिलाओं से ठगी कर ली गई। तय समय पर जब पैसा नहीं मिला तो महिलाएं कंपनी के ऑफिस में पहुंची तो उन्हें धमकाकर भगा दिया गया। महिलाओं का आरोप है कि कई अन्य लोगों से भी इसी तरह से ठगी की गई है। कुल मिलाकर करीब 70 लाख रुपए ठगे गए हैं। रीना के चार लाख रुपए, सुमन के 90 हजार, रेखा के दो लाख जसबीर के छह लाख और रतन के डेढ़ लाख रुपए इस कंपनी में फंसे हुए हैं। पुलिस को दी शिकायत में इन्हीं लोगों के नाम लिखे हुए हैं। एक पीडि़ता रीना के अनुसार गांव में दराजपुर निवासी विकास व मनोज आए थे। उन्होंने बताया कि यमुनानगर में वर्कशॉप रोड पर मल्टीपर्पज स्मार्ट वॉलेट को-आपरेटिव सोसायटी के नाम से फर्म है। इसमें पैसा निवेश करने पर अच्छा रिर्टन मिलेगा। यहां पर जमा पैसे को आरडी व एफडी में लगाया जाएगा, जिससे वह एक साल में दोगुना हो जाएगा। रीना ने उनकी बातों में आकर चार लाख रुपये का निवेश कर दिया। इसी तरह से रीना ने आगे अपने जानकारों को निवेश करने के लिए कहा। दौलतपुर की सुमन, रेखा रानी, जसबीर व रतन ने भी सोसायटी में पैसे लगा दिए। इन्हें भी एक वर्ष में पैसा डबल करने का लालच दिया गया। रीना ने बताया कि मल्टीपर्पज स्मार्ट वॉलेट को-आपरेटिव सोसायटी की संचालिक चोपड़ा गार्डन निवासी नीरू चोपड़ा है। उसके पति अजय व ससुर गिरधारी भी साथ हैं। उन्हें भी एक साल के बाद पैसा डबल करने का लालच दिया गया। एक साल बीतने के बाद भी जब उनका पैसा वापस नहीं आया तो वह दफ्तर में गए। जहां उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जांच अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं, सरकार आए दिन फर्जी सोसायटियों, फजी र्कंपनियों, विज्ञापनों के बारे में आवश्यक जानकारी देती रहती है, फिर भी लोग इन जालसाजों के चक्कर में फंसते जा रहे हैं। ऐसा ही  मामला अब यमुनानगर में वर्कशॉप रोड पर मल्टीपर्पज स्मार्ट वॉलेट को-आपरेटिव सोसायटी के नाम से फर्म से सामने आया है, जिसमें मल्टीपर्पज स्मार्ट वॉलेट को-आपरेटिव सोसायटी के नाम से बनी एक फ्रॉड कंपनी ने करीब 70 लाख ठग लिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App