बजाज ऑटो थ्री व्हीलर बीएस 6 कामर्शियल वाहनों की रेंज लांच

By: Mar 17th, 2020 12:03 am

चंडीगढ़ –  बजाज ऑटो ने अपने ब्रांड आरईए मैक्सिमा और मैक्सिमा कार्गो के अंर्तगत वाहनों की बीएस 6 रेंज लांच की है। बजाज ऑटो ने आरईए मैक्सिमा और मैक्सिमा कार्गो के अंर्तगत 14 बीएस.6 कांम्पलायंस उत्पाद लांच किए हैं। अब यह बीएस 6 तकनीक में उपलब्ध कामार्शियल तिपहिया वाहनों की सबसे विस्तृत श्रृंख्ला बन गई है। आरई ब्रांड अब 236 सीसी ईंजन में फियूल इंजेक्शन (एफआई) तकनीक के साथ वैकल्पिक ईंधन (सीएनजीए एलपीजी और पेट्रोल वाले ईंधन) विकल्प लेकर आया है। यह बीएस 6 ईमीशन नार्मस को पूरा करते हुए बेहतर पिक अप प्रदान करता है। मैक्सिमा ब्रांड र्में इंजन को बीएस 6 एमीशन नार्मस पूरे करने लिए फिर से कोनफिगर किया गया है। आरई और मैक्सिमा ब्रांडों की डीजल रेंज पहले वाले 470 सीसी डीजल ईंजन के साथ ईजीआर और कैटेलिटिक कनवर्टर जैसी प्रणालियों के माध्यम से सख्त बीएस 6 मापदंडों पर खरी उतरती है। कंपनी के इंट्रासिटी बिजनेस युनिट के ज्वाईंट प्रेजीडेंट समरदीप सुबंध ने कहा कि कंपनी विश्वस्तरीय आर एंड डी टीम ने बीएस-6 मापदंडों पर खरा उतरते हुए हमारी पेषकशों को उन्नत बनाया हैए ताकि ग्राहकों को पैसा वसूल उत्पाद मिले। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आरई और मैक्सिमा रेंज के नए बीएस-6 उत्पाद बाजार में कंपनी की स्थिति को ओर सुदृढ़ करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App