बाजार को और कमजोर करेगा कोरोना

By: Mar 16th, 2020 12:08 am

विश्लेषकों का दावा, शेयर मार्केट पर इस हफ्ते भी नहीं थमने वाला महामारी का असर

मुंबई-बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में नौ फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में भी निवेशकों की नजर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण की स्थिति पर रहेगी। संक्रमण फैलने की रफ्तार बढ़ती है तो शेयर बाजारों में गिरावट का रुख आगे भी जारी रह सकता है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कोविड-19 से जिस प्रकार आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं उससे अर्थव्यवस्था को गहरा झटका लगा है। इससे बाजार में निवेश धारणा कमजोर हुई है। घरेलू खपत के साथ निर्यात पर भी निश्चित रूप से इसका असर दिखेगा। दुनिया भर में पर्यटन और परिवहन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हैं। गत सप्ताह इसी के परिणाम स्वरूप विदेशी बाजारों के साथ ही भारतीय शेयर बाजारों में भी सुनामी आ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3473.14 अंक यानी 9.24 प्रतिशत टूटकर 34103.48 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1034.25 अंक यानी 9.41 फीसदी की गिरावट के साथ 9955.20 अंक पर रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियों पर और अधिक दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 11.17 फीसदी और स्मॉलकैप 11.77 फीसदी टूट गया। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1941.67 अंक और निफ्टी 538 अंक लुढ़क गया, जो उस दिन तक की सबसे बड़ी गिरावट थी। मंगलवार को होली के अवकाश के बुधवार को जब बाजार खुला, तो सेंसेक्स 62.45 अंक की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। बाजार में सोमवार को रही गिरावट का रिकार्ड गुरुवार को ही टूट गया, जब सेंसेक्स 2919.26 अंक यानी 8.18 प्रतिशत का गोता लगाकर दो साल के निचले स्तर 32,778.14 अंक पर और निफ्टी 868.25 अंक यानी 8.30 प्रतिशत लुढ़ककर पौने तीन साल के निचले स्तर 9,590.15 अंक पर बंद हुआ। शुक्रवार को बाजार खुलते ही हाहाकार मच गया और पूरा दिन जारी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App