बारहवीं का पहला इम्तिहान, परीक्षा केंद्रों के चारों तरफ कड़ी निगरानी।

By: Mar 4th, 2020 1:31 pm

सीसीटीवी की निगरानी व कड़े पहरे के बीच प्रदेश भर में बुधवार को प्लस टू की वार्षिक बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा के पहले दिन छात्रों की सबसे पहले शिक्षक प्रदेश शिक्षा बोर्ड के कायदे नियम समझाते दिखे और सीटिंग प्लान के अनुसार उन्हें अपनी-अपनी जगह बिठाया। कड़ी निगरानी के बीच एग्जाम लिए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के चारों ओर स्टाफ तैनात किया गया है, ताकि कोई भी आऊटडोर युवा या अन्य व्यक्ति यहां परिक्षा देने बैठे बच्चों को किसी तरह की पेपर सम्रागी न दे सके।
गरली से रक्षपाल शर्मा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App