बारिश ने बढ़ाई किसानों की टेंशन

By: Mar 29th, 2020 12:20 am

रोनहाट – मौसम विभाग की स्टिक भविष्यवाणी के चलते क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को एक ओर जहां खेतों में उगी फसल को लेकर फायदा नजर आ रहा है। वहीं, शनिवार दोपहर बाद करीब तीन बजे के लगभग आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया, तो वहीं रोनहाट क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों के खेतों में नगदी तथा तैयार हुई मटर की फसलों को लेकर काफी नुकसान पहुंचा है, जिससे क्षेत्र की पंचायत अजरोली व कोटी बोंच के गांव जासवी कनाड़ी हरियास कोटी व बोंच तथा बोराड लाणी और बिंदोली आदि गांव के किसानों को मटर की फसल को लेकर काफी नुकसान हुआ है। एक ओर सरकार द्वारा कोरोना वायरस के कारण जहां लॉकडाउन किया गया है, वहीं दूसरी ओर लोगों के खेतों में नगदी फसल को लेकर सड़ने की नोबत आ गई है। क्षेत्र के किसान लायक राम, सिंघा राम, रण सिंह, बलदेव शर्मा, हुकमी राम शर्मा, जीत सिंह, कमल कुमार, बाबू राम आदि ने बताया कि 21 दिन के लॉकडाउन के कारण लोगों के खेतों में तैयार हुई नगदी फसल मटर को अब सब्जी के प्रयोग को लेकर किसानों को मंथन करना पडे़गा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App