बाहर से आने वालों की दें जानकारी

By: Mar 19th, 2020 12:02 am

उपायुक्त सौरभ राज ने कोरोना वायरस के दृष्टिगत पंजाब के मोगा में सरपंचों औैर पार्षदों को दिए निर्देश

मोगा – कोरोना वायरस को देखते हुए पंजाब के मोगा जिले में सरपंचों औैर पार्षदों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी साझा करें। उपायुक्त (अतिरक्ति प्रभार) कुमार सौरभ राज ने आज सुबह जिले में कोरोना से निबटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। बैठक में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। राज ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरपंचों और पार्षदों को यह निर्देश दिया जाये कि अपने इलाकों में आने वाले विदेशियों और बाहरी लोगों की जानकारी प्रति दिन शाम पांच बजे तक साझा करें। यदि ऐसा कोई व्यक्ति इलाकों में नहीं आया तो वह रिपोर्ट में ‘निल‘ लिखें पर रिपोर्ट रोजाना दें। बैठक में यह भी बताया गया कि विदेश से या बाहर से आये व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच के लिए सिविल सर्जन के जरिये टीम भेजी जाएगी और आवश्यक कदम उठाये जाएंगे। उन्होंने सिविल सर्जन से जिले के सभी जन औषधि केंद्रों को पूरी तरह से कार्यशील बनाने का निर्देश दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को दवाइयां मुहैया कराई जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि लोगों व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनता के बीच बेहतर समन्वय के लिए यह महत्वपूर्ण है कि सभी विभागों के जिला प्रमुख व कर्मचारी अपने संपर्क विवरण एक दूसरे से साझा करें। उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को किसी आपात स्थिति के समय अपने कर्तव्य का पता होना चाहिए।’’ इसी तरह जिला टाऊन प्लानर व म्युनिसिपल टाऊन प्लानर को निर्देश दिया गया है कि समूचे मोगा जिले के नक्शे बनाये जाएं ताकि किसी अनहोनी की सूरत में किसीको किसी स्थान की जानकारी नहीं है तो उसकी मदद की जा सके। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिये गये कि तमाम आवश्यक चीजें पर्याप्त मात्रा में स्टोर की जाएं ताकि आपात स्थिति से निबटा जा सके और प्रभावित क्षेत्रों में सामान भेजा जा सके। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाये जाते हैं तो उसे उनके घरों में भी अलग-थलग किया जा सकता है। पुलिस को निर्देश दिया कि यदि कोई चिकित्सकीय परीक्षण में सहयोग नहीं दे रहा तो उसे गिरफ्तार न किया जाए लेकिन यदि कोई ‘संदिग्ध‘ मामला है तो स्वास्थ्य विभाग की सहायता से उसे आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि पंजाब सरकार की तरफ से जारी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें ताकि अवांछनीय स्थिति को रोका जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App