बिजली के करंट से झुलसा मासूम

By: Mar 31st, 2020 12:05 am

देवना गांव में पेश आया दर्दनाक हादसा, 16 साल के बच्चे की गई जान

श्री रेणुका जी   –  संगड़ाह थाने के अंतर्गत आने वाले देवना गांव में रविवार को बिजली की तार से करंट लगने के कारण 16 वर्षीय आशीष पुत्र भीम सिंह की मृत्यु हो गई। सोमवार को हादसे में मारे गए आशीष का संगड़ाह अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। आशीष के साथ मौजूद 11 वर्षीय कर्ण भी करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया तथा सोमवार को उसे मेडिकल कालेज अस्पताल नाहन से पीजीआई रैफर किया गया। उनके साथ मौजूद 15 वर्षीय राजेश को भी करंट लगा तथा घर पर ही है। ग्रामीणों तथा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को तीनों गांव के साथ लगते जंगल में बकरियां चराने गए थे, जहां बिजली की तारें बहुत नीचे लटकी हुई थीं। पुलिस द्वारा विद्युत बोर्ड के खिलाफ  लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा ने कहा किए संबंधित विद्युत कर्मियों के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है तथा तहकीकात जारी है। एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को 30 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की गई है। जबकि घायल को इलाज के लिए सरकार की ओर से 30 हजार की राहत राशि जारी की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App