बैंकों में दो बजे तक ही काम

By: Mar 25th, 2020 12:01 am

बैंकर्ज कमेटी की बैठक में फैसला, सेवाएं दे रहा राज्य सहकारी बैंक

शिमला – विश्व भर में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस से निपटने के लिए बचाव ही सबसे बड़ा साधन है। इस संबंध में प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देजर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाटाह ने प्रदेश वासियों विशेषकर बैंक के  ग्राहकों से आग्रह किया है कि इस महामारी को देखते हुए वे अपने घरों से बाहर न निकलें और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें। साथ ही उन्होंने बैंक ग्राहकों से यह भी अपील की कि अगर बहुत ही आवश्यक हो, तभी वे बैंक शाखा में लेन-देन हेतु आएं अन्यथा अपनी कैश की आवश्यकता हेतु एटीएम का उपयोग करें व बैंक संबंधी भुगतान डिजिटल माध्यम, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से ही करें। बुधवार से बैंक में ग्राहक कार्य सुबह 10 बजे से लेकर दो बजे तक ही किया जाएगा। प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुसार बैंक ने भी 50 प्रतिशत रोटेशन के आधार पर अपने कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने के बारे में हिदायतें दे दी हैं, ताकि लॉकडाउन अवधि के दौरान केवल जो आवश्यक बैंकिंग सेवाएं हों, उन्हें जारी रखा जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्ज कमेटी की आपातकालीन बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बैंक में ग्राहक कार्य सुबह 10 बजे से लेकर दो बजे तक ही किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App